
डेहरी ऑन सोन ।डेहरी डालमियानगर नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे टेंपो चालकों से नगर परिषद के ठेकेदारों द्वारा अवैध ढंग से पैसा वसूलने के विरोध में रोहतास ऑटो रिक्शा चालक श्रमिक संघ द्वारा स्थानीय झारखंडी मंदिर में संघ के महासचिव सर्वेश पासवान की अध्यक्षता में प्रदर्शन किया गया। सर्वेश पासवान ने बताया कि ऑटो रिक्शा चालकों से नगर परिषद बस स्टैंड तथा जिला परिषद बस स्टैंड के ठेकेदारों द्वारा उस क्षेत्र के अलावा नगर के किसी भी क्षेत्र में नाजायज अवैध वसूली की जा रही है ।इसका विरोध करने पर लोग झगड़ा करने पर उतारू होते हैं ।उन्होंने कहा कि बस स्टैंड के अलावा नगर परिषद क्षेत्र में कहीं भी टेंपो स्टैंड की जगह नहीं है फिर भी नप कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा इस अवैध वसूली को जायज ठहराया जा रहा है ।उन्होंने डीडीसी रोहतास तथा अनुमंडल अधिकारी डेहरी को दिए गए पत्र में कहा है कि जिला परिषद द्वारा प्रतिदिन ऑटो ई रिक्शा चालकों से ₹30 चालान के माध्यम से वसूल किया जाता है जो अवैध है। साथ ही अनुमंडल अधिकारी को दिए गए पत्र में देहरी डालमियानगर नगर परिषद द्वारा ठेकेदारों के माध्यम से ऑटो रिक्शा चालकों से किसी भी क्षेत्र से अवैध वसूली की जा रही है, इसका विरोध किया जा रहा है। उन्होंने अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की है।