
नासरीगंज(रोहतास) स्थानीय प्रखण्ड की छात्राओं ने भी सीबीएसई दसवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने प्रखण्ड का नाम रौशन किया है। प्रखण्ड के ख़िरीयावं निवासी सुधीर कुमार उपाध्याय की पुत्री अंशिका कुमारी,ने दसवीं में 415,83 प्रतिशत अंक लाया तो काराकाट के अमौना निवासी अशोक कुमार विद्यार्थी की पुत्री स्मृति कुमारी ने 474,94.8 प्रतिशत अंक लाकर व इब्राहिम पुर निवासी प्रवीण प्रभाकर के पुत्र हर्ष राज ने 463,92.5% अंक लाकर अपने विधलाय,प्रखण्ड,गुरुजनों एवं स्वजनों का नाम गौरान्वित किया है। दोनों छात्राएं सिधेश्वर पब्लिक स्कूल नोखा की छात्रा बताई जाती हैं। वहीं छात्र हर्ष राज मॉडल स्कूल डालमिया नगर का छात्र बताया जाता है। तीनों छात्र अपनी सफलता का श्रेय माता पिता एवं गुरुजनों को देते हुये पढलिखकर आईएएस बनना चाहती हैं। इनके सफलता पर बीडीओ मो.जफर इमाम, ख़िरीयावं मुखिया मंजू देवी,समाज सेवी बिरेन्द्र सिंह, भाजपा नेता कनकधीर उपाध्याय, अभय सिंह,समेत बड़ी संख्या में लोगों ने इनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाईयां दी हैं।(फ़ोटो एक अंशिका, दो में स्मृति,तीन में हर्ष राज हैं)