
दिनारा (रोहतास) अपने अदम्य साहस एवं बहादुरी के प्रतीक, देश में 26 नवम्बर 2008 मुंबई ताज होटल पर हुए आतंकी हमले के बीच 150 लोगों की जान बचाने वाले मरीन कमांडों प्रवीण तेवतिया ने सोमवार को अभ्युदय इंटरनेशनल स्कूल वेलवैया दिनारा पहुंचे। रांची में पतंजलि योगपीठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम भाग लेने हेतु जाने के क्रम में दिनारा में रुक कर स्कूल के बच्चों से मिले। जहां पर विद्यालय परिवार एवं बच्चों ने उत्साह के साथ स्वागत किया। भारत माता के वीर सपूत को सामने देख बच्चे फुले नहीं समा रहे थे।
बच्चों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने परिश्रम एवं स्वाध्याय पर बल दिया। उन्होंने बच्चों को लक्ष्य निर्धारण के साथ समय सीमा के अंदर लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रेरित किया। परीक्षा को लेकर होने वाले तनाव से मुक्ति हेतु गहरी सांस लेने, गायत्री मंत्र का जप को छात्र जीवन के लिए उपयोगी एवं सफलता का सूचक बताया। मौके पर विद्यालय के प्रचार्य अनुज पराशर एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।