
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी प्रखंड के बस्तीपुर पंचायत भवन में जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आयुष्मान कैम्प का आयोजन किया गया। उद्घाटन SDO अनिल कुमार सिन्हा, BDO पुरुषोत्तम त्रिवेदी, जदयू नेता बिंदा चंद्रवंशी, स्थानीय मुखिया मंजू देवी सहित अन्य ने किया। इस दौरान आयुश्मान कार्ड से संबंधित जानकारी दी गई। कार्ड को हर हाल में आधार से लिंक कराने का काम 30 जून तक पूरा करने को कहा। इस दौरान सभी अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों के अलावा संबंधित विभाग के कर्मी मौजूद थे।