सासाराम (रोहतास) डी०आर०डी०ए० सभागार में मनरेगा के अंतर्गत चयनित मेटो का प्रशिक्षण सह उन्मुखोकरण कार्यक्रम हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिला परिषद अध्यक्ष पूनम भारती, उप विकास आयुक्त रोहतास एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा
द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मनरेगा के क्रियान्वयन में मेटों के दायित्व एवं
भुमिका के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इसके अनुसार मेट में प्रशिक्षण के दौरान मट के द्वारा मनरेगा
योजना के क्रियान्वयन में श्रमिक, श्रमिक समूहों के माध्यम से रोजगार के मांग को प्रभावी बनाने तथा मांग के आधार पर आवंटित कार्य की ससमय सूचना मजदूरों को देने तथा ससमय मजूदरी का भूगतान सुनिश्चित करने में मेट की महत्व भूमिका साथ ही मेट की मदद से मजदूरों को दैनिक टास्क आवंटित कर कार्यों को बेहतर पर्यवेक्षण, गुणवत्तापूर्ण परिसंपत्तियों का सृजन, कार्य स्थल की सुविधाए समय पर कार्यों की पूर्णता सुनिश्चित करना, मस्टर रॉल के विभिन्न भागों के बारे में जानकारी एनएमएमएस से कार्य स्थल पर कार्यरत मजदूरों का फोटो लेना, मजदूरों द्वारा प्रतिदिन किये गए कार्य का मापी करना, कार्यों के विभिन्न मदों के सामान्य तकनीकी मानकों की जानकारी, मनरेगा
अधिकार क्रियान्यवन की जानकारी, जियोटैगिंग इत्यादि के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में प्रत्येक प्रखण्ड से आये हुए कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला परिषद के सदस्य, प्रखण्ड प्रमुख एवं जीविका के बीपीएम प्रत्येक प्रखण्ड से एक मुखिया, एक पंचायत रोजगार सेवक इत्यादि उपस्थित थे।