सासाराम (रोहतास) जिला व्यवहार न्यायालय के सब जज प्रथम राघवेंद्र नारायण सिंह को बुधवार को न्यायिक पदाधिकारियों, न्यायालय कर्मियों एवं अधिवक्ताओं द्वारा विदाई दी गई। बताते चलें कि राघवेंद्र नारायण सिंह सासाराम व्यवहार न्यायालय में सर्वप्रथम अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी सासाराम के पद पर अपना योगदान दिए थे। जिसके बाद से उन्होंने एसीजेएम प्रभारी सीजेएम एवं सब जज प्रथम जैसे पदों पर अपना योगदान दिए थे। मृदुभाषी ईमानदार एवं व्यक्तित्व के धनी राघवेंद्र नारायण सिंह का कार्यकाल सासाराम के न्यायिक क्षेत्र में एक स्वर्णिम कार्यकाल रहा। बुधवार को उन्होंने सब जज प्रथम का चार्ज एसीजेएम उमेश राय को दिया। जिसके बाद सुबह से ही उनके चेंबर में वकीलों का तांता लगा रहा। इस दौरान वरीय एवं कनीय अधिवक्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत करते हुए विदाई दी।
न्यायिक पदाधिकारियों ने भी जिला जज अरुण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में श्री सिंह को विदाई दी। इस दौरान न्यायालय कर्मियों ने भी अपने प्रिय न्यायिक पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह को फूल माला व मोमेंटो देकर विदाई दी। विदाई के अंतिम क्षणों में अधिवक्ताओं द्वारा उन्हें बैंड बाजे के साथ उनकी गाड़ी को दूल्हे के गाड़ी की तरह सजावट करा कर सिविल कोर्ट से उनके आवास तक पूरे जोशो खरोश से विदाई दी। इस मौके पर न्यायिक पदाधिकारियों में जिला जज के अलावा सभी न्यायिक पदाधिकारी अधिवक्ताओं में वरीय अधिवक्ता राममूर्ति सिंह, रोहतास जिला विधिज्ञ संघ के सचिव चंद्रशेखर सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष संजय कुमार तिवारी, मनीष कुमार, ओम जी, चितरंजन सिंह, धीरेंद्र पाठक, राजन कुमार सहित सैकड़ों अधिवक्ता एवं न्यायालय कर्मियों में रमेश सिंह, लालबाबू श्रीवास्तव, शैलेश कुमार सिंह उर्फ मंटू, योगेंद्र नारायण सिंह सभी न्यायालय कर्मी मौजूद थे।