डेहरी ऑन सोन। बिहार को 2005 के पहले वाली स्थिति से बचाना है। नीतीश कुमार बिहार को 2005 के पहले वाले सत्ता धारकों को सत्ता सौंपना चाहते हैं ।पूर्व केंद्रीय मंत्री व रालोजद के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने गुरुवार को डेहरी स्थित एक समारोह हॉल में पार्टी की बूथ स्तरीय कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं ।उन्होंने कहा कि 2020 के चुनाव में मैंने यह पाया कि हम व नीतीश जी के साथ नहीं रहने पर एक परिवार के लोग सत्ता में फिर वापस आ सकते हैं ।इसलिए वह बिहार को 2005 की पहले की खतरनाक स्थिति से बचाने के लिए नीतीश जी जिंदाबाद करने लगे। उन्होंने कहा कि उन्हें क्या पता था कि नीतीश जी फिर से लालटेन जलाने लगेंगे ।यह राज्य के लिए खतरनाक स्थिति बनती जा रही है ।उन्होंने कार्यकर्ताओं से पंचायत स्तर पर समिति बनाकर प्रत्येक जाति के मतदाताओं को वोट दिलाना सुनिश्चित करने की दिशा में काम करने की सलाह दी ।कार्यक्रम की अध्यक्षता बूथ स्तरीय प्रखंड संयोजक प्रिंस कुमार व सह संयोजक चंदन कुशवाहा ने की। संचालन प्रदेश महासचिव महेंद्र बैठा ने किया। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपेंद्र नाथ पटेल, जंग बहादुर ,रिंकू सोनी बनारसी कुशवाहा, राम परीक्षा सिंह ,नंद कुमार सिंह, आरके सिन्हा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।