
सासाराम (रोहतास) भारत गौरव स्पेशल ट्रेन इस देश के लिए बहुत ही सुंदर और सुविधाजनक ट्रेन है। जिसमें सफर करने के लिए वर्षों से रोहतास जिले के यात्री इंतजार कर रहे थे किंतु अब इंतजार समय खत्म होते दिख रहा है। क्योंकि 25 जून से रोहतास जिले के सासाराम रेलवे तथा डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर भारत गौरव स्पेशल ट्रेन का ठहराव शुरू हो जाएगा और यात्रियों की आने जाने के लिए सुविधा जारी हो जाएगी। पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन की टीम के सदस्य जावेद अख्तर, श्यामसुंदर पासवान द्वारा लगातार अधिकारियों से संपर्क कर इस ट्रेन की बुकिंग सासाराम से कराने के लिए गुहार लगाए थे। अब सासाराम जं. से भी यात्री कर सकते हैं। भारत गौरव स्पेशल ट्रेन से माता वैष्णोदेवी, हरिद्वार, ऋषिकेश एवं राजस्थान के माउंटआबू, अजमेर, पुष्कर, बीकानेर, जैसलमेर के मरूभूमि की यात्रा आईआरसीटीसी कि भारत गौरव की पहली स्पेशल ट्रेन 25 जून को आएगी। सासाराम भला कौन है यात्री नहीं चाहेगा कि हमें सुविधाजनक यात्रा करने के लिए ट्रेन उपलब्ध हो जाएं। गौरव भारत स्पेशल ट्रेन के लिए रोहतास जिला के लोगों ने सपने देखे थे। किंतु कठिन परिश्रम के बाद गौरव स्पेशल ट्रेन रोहतास जिला के स्टेशनों पर 25 जून से ठहराव शुरू करने जा रही है इसलिए आपसे आग्रह है कि अपनी सीटें सुरक्षित कराएं क्योंकि सीटें लिमिट है। इसलिए खबर को पढ़कर आने जाने वाले यात्री जल्द बुकिंग कराएं और भारत गौरव स्पेशल ट्रेन का आनंद उठाएं।