
अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम. जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं। वैसे वैसे विभिन्न दलों के नेताओ की दावेदारी देखने को मिल रही है। सासाराम के महिला जिला पार्षद तथा राजद नेता नेहा नटराज में लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बनाया है। उन्होंने कहा कि वे महागठबंधन से प्रत्याशी बनाना चाहती हैं जिसके लिए उन्होंने अपने दल के नेताओं के समक्ष अपनी इच्छा जाहिर की है। महादलित समुदाय से आने वाली नेहा नटराज ने बताया कि वे दो बार सासाराम इलाके से जिला परिषद का सदस्य रह चुके हैं। साथ ही आम लोगों के लिए लगातार संघर्ष करती रही हैं। उन्होंने बताया कि जनता चाहती है कि अब इलाके में नए चेहरे को मौका मिले। उन्होंने कहा कि महागठबंधन से अगर उन्हें मौका मिली तो वे आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में जनता के बीच आना चाहती है।