
करगहर (रोहतास) मंगलवार को स्थानीय थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष सुंदेशवर कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह भी मौजूद रहे। वहीं बैठक में दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए।मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि चाहे जिस समुदाय का हो शांति और आपसी भाईचारे के साथ हर्षोल्लास पूर्वक शांत वातावरण में बकरीद पर्व मनाया जाना चाहिए। साथ ही साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह अपने खुले शब्दों में बताया कि संप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी लोगों की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई हिंसा व अप्रिय घटना ना हो उसके लिए हम सभी तथा पुलिस पदाधिकारी और साथ में आप सभी लोगों की सहयोग की जरूरत है। करगहर पुलिस लगातार आपकी सेवा में पेट्रोलिंग करती रहेगी। थानाध्यक्ष सुदेश्वर कुमार ने यह भी बताया कि पर्व के दौरान किसी तरह का आपत्तिजनक टिप्पणी, भ्रामक अफवाह या संदिग्ध लोगों के द्वारा अफवाह फैलाने या गलत पोस्ट करने वालों के ऊपर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। वैसे लोगों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी जो पर्व त्यौहार में खलल डालने का काम करेंगे। मौके पर भाकपा पूर्व प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद गुप्ता, पूर्व जिला पार्षद शकील अहमद, मोहर्रम कमेटी के खलीफा सनौवर राईन, समरडीहा पंचायत पूर्व मुखिया अवध बिहारी राय, अनिल कुमार राय, समाजसेवी जग नारायण प्रसाद गुप्ता उर्फ कनी साह, भिन्न भिन्न पंचायत के सरपंच एवं प्रखंड के कोने-कोने से आए हुए जन प्रतिनिधि सहित अन्य लोग काफी संख्या में उपस्थित थे।