
दिन बुधवार की संध्या में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन डेहरी अनुमंडल कमेटी के द्वारा पाली मकराइन रेलवे ओवरब्रिज को चालू कराने हेतु 11 जुलाई 2023 को अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी के समक्ष होने वाले विशाल प्रदर्शन की तैयारी हेतु कमिटी के अध्यक्ष श्री हरिशंकर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कमिटी के सैकड़ों नौजवान साथियों की उपस्थिति में बेरकप पंचायत अंतर्गत बेरकप, छोटकी भरकुड़िया,बड़की भरकुड़िया में गली-गली एवं घर घर जाकर नुक्कड़ सभा एवं जनसंपर्क अभियान चलाते हुए प्रदर्शन में हजारों की संख्या में शामिल होने के लिए आम जनता से अपील किया गया। ग्रामीण जनता को संबोधित करते हुए श्री हरि शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि रेलवे ओवरब्रिज टुटने के प्रति दिन हजारों की संख्या में आम आवाम, मजदूर, किसान, व्यवसाई, एवं छात्र-छात्राओं को मजबूरन जान जोखिम में डालकर पैदल रेलवे लाइन को पार करना पड़ रहा है जिससे कभी भी किसी के साथ अप्रिय घटना घट सकती है। केंद्र सरकार बनाम बिहार सरकार की खींचातानी में ग्रामीण क्षेत्र की भोली भाली जनता को काफी कठिनाइयों का सामना कर वैकल्पिक जर्जर एवं सुनसान रास्ते से आवागमन करना पड़ रहा है। जनसंपर्क में उपस्थित कमिटी के सचिव सह पत्रकार ददन सोनी, उप प्रमुख प्रतिनिधि अजीत कुमार सिंह, उप मुखिया गुप्तेश्वर सिंह, शिव कुमार सिंह, उजाला कुमार ,डॉ अनिल शर्मा, अनिल सिंह, सियानंद पासवान, प्रधानाध्यापक अरुण वर्मा, संतोष कुमार, सनोज सिंह, अरविंद गुप्ता, सतेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, अजय कुमार, वीरेंद्र सोनी ,मुकेश कुमार सोनी, विंदा सिंह, श्री किसुन सिंह, मुन्ना कुमार सहित सैकड़ों नौजवान उपस्थित रहे। नुक्कड़ सभा को ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के दर्जनों साथियों ने संबोधित किया।