नासरीगंज(रोहतास):- प्रखण्ड व नगर क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-अजहा(बकरीद) का त्योहार मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग नये-नये परिधान पहनकर ईदगाह में नमाज अदा करने पहुंचे। सुबह 6:30 बजे ही नगर के मदीना मस्जिद में नमाज अदा की गयी। इसके बाद सात बजे जमा मस्जिद, बाग वाली मस्जिद और बिचली मस्जिद में नमाज अदा की गयी। जमा मस्जिद में पेशे इमाम हाफिज अकबर और बाग वाली मस्जिद के पेशे इमाम हाफिज अखलाख ने ईद उल अजहा के त्योहार की विशेषता पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। नमाज के बाद देश व दुनिया की अमन व सुख-शान्ति को लेकर दुआ करायी गयी। सामुहिक दुआ में सभी लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर लोगों ने स्वादिष्ट पकवान एवं सेवई का भी आनंद उठाया। बकरीद को ले पूरे दिन लोग सफेद कुर्ता-पजामा पहनकर एक-दूसरे को बधाईयां देते दिखे तथा देर शाम तक परिवार के सदस्यों द्वारा एक-दूसरे के घर आना-जाना लगा रहा। बकरीद पर लोग बकरियों की बलि देकर मांस को अपने दोस्त रिश्तेदारों में भी वितरित किया। ईदगाह के समीप और उसके इर्द-गिर्द मजिस्ट्रेट समेत पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी थी। बकरीद पर्व को ले नगर के जमा मस्जिद और अन्य मस्जिदों के बाहर मेले से लगा रहा। जहां छोटे-छोटे बच्चों ने मेले में झूला एवं चर्खा पर घूम कर एवं मेले में लगे दुकानों पर मिठाईयां एवं खाद्य सामग्री का सेवन कर तथा खिलौने खरीद कर त्योहार की खुशियों को दोगुना किया। त्योहार को ले प्रशासन भी हर जगह मुस्तैद दिखा। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि हर जगह शांतिपूर्ण रूप से पर्व का समापन हो गया। कहीं से कोई शिकायत नही मिली। सभी ने शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाया। प्रखण्ड क्षेत्र के अमियावर, मैना, धनाव, तुर्कबिगहा, मरोझिया, पवनी, कच्छवा, कैथी, तराव, पोखराहा समेत समस्त प्रखण्ड व नगर के मस्जिद में नमाज अदा की गई।