
बिक्रमगंज(रोहतास)। काराकाट थाना क्षेत्र के काराकाट गांव से रविवार की रात दरवाजे पर खड़ी बोलेरो पिकअप गाड़ी को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि संगीता देवी पति धर्मेन्द्र शर्मा का बोलेरो पिकअप गाड़ी जिसका नंबर बीआर 26 जीबी 1160 है जो रविवार को दरवाजे पर खड़ी थी । सुबह जब परिवार के लोग जगे तो देखे की गाड़ी वहां से गायब है । काफी खोजबीन करने के बाद जब कोई पता नहीं चल सका तो इस संबंध में पुलिस से लिखित शिकायत की । पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि रविवार की शाम चालक दरवाजे पर गाड़ी खड़ी कर घर चला गया । सुबह में जब निंद खुली तो देखा गया कि गाड़ी गायब है । काफी खोजबीन करने के बाद गाड़ी का कहीं से कोई सुराग नहीं मिला तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई । थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि गाड़ी चोरी के संबंध में एक आवेदन मिला है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।