
सासाराम।नगर निगम सासाराम में एनजीओ पाथ्या एवं सीबीएस के अधूरी सफाई कर राशि निकासी का मामला पहुंचा लोक शिकायत निवारण में पूर्व पार्षद अतेंद्र कुमार सिंह ने लोक शिकायत निवारण कानून के तहत एक परिवार दायर कर दोनों एनजीओ के पूरे कार्यकाल में किए गए कार्य एवं उनके भुगतान तथा उनके कार्य के सत्यापन करने वाले कर्मचारी एवं पदाधिकारी की भूमिका की भी जांच कराने की मांग की है तथा इस संबंध में आमजन एवं सभी वार्डों के पार्षद गण से भी जानकारी लेने की बात कही है l उन्होंने कहा है की किसी भी वार्ड में एकरारनामा के अनुसार संबंधित दोनों एनजीओ द्वारा कार्य नहीं कराया गया है एवं राशि की निकासी की गई है l अतेंद्र कुमार सिंह पूर्व पार्षद ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच करा दोषियों पर यथोचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है l फिलहाल इस मामले की सुनवाई लोक शिकायत निवारण के तहत 20 जुलाई 2023 को होना निश्चित हुआ है l गौरतलब है कि सासाराम नगर निगम के कुल 48 वार्डों की संपूर्ण सफाई के लिए नगर निगम द्वारा इन दोनों एनजीओ के साथ इकरारनामा किया गया था जिसके अनुसार संबंधित एनजीओ को प्रत्येक वार्ड में प्रतिदिन डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन , प्रत्येक गलियों में झाड़ू लगाने का कार्य एवं कूड़ा उठाए गए स्थल पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, वार्ड में मच्छरों से बचाव के लिए फॉगीग कराने सहित बहुत से कार्य सुनिश्चित किए गए थे,जिसका मात्र 30 से 40 प्रतिशत कार्य हीं किया गया l इस सम्बंध में पार्षद गण भी लगातार कई बैठकों में उठाते रहे हैं l जिससे स्पष्ट है कि दोनो संस्था के द्वारा सिर्फ खानापूर्ति किया गया l