
करगहर (रोहतास) करगहर प्रखंड अंतर्गत तिलका पुर गांव में सर्पदंश से एक की मौत हो गई। बताया जाता है कि युवक रात्रि में अपने घर पलंग पर सो रहा था। पलंग पर चढ़कर सर्प ने युवक के पिठ में काट दिया। आनन- फानन में परिजनों द्वारा बक्सर झाड़- फूंक के लिए ले जाया गया लाख प्रयास के बावजूद भी जान नहीं बची उसकी मौत हो गई। मृतक युवक का नाम भैरव सिंह, पिता मुनिब पासवान ग्राम तिलकापूर के निवासी बताए गए हैं। खबर की घटना सुनते हि गांव मोहल्ले में चित्कार मच गया। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है लोग हिम्मत व ढाढस बांधने के लिए उनके दरवाजे पर पहुंचकर सांत्वना दे रहे हैं।