
सासाराम (रोहतास) आए दिनों जिला में गुमशुदा की खबर लगभग आती रहती है और सभी के परिजनों ने पुलिस प्रशासन के पास अपने घर वाले की भूलने की सूचना देते हैं तथा पुलिस से खोजबीन करने की अपील करते हैं। भूलने वाले की परिजनों ने पहले तो अथक प्रयास करते हैं खोजने की, गुमशुदा व्यक्ति जब नहीं मिल पाता है तब पुलिस का सहारा लेते हैं, ऐसे ही एक खबर आया है कि बघेला थाना क्षेत्र के ग्राम की एधारा (ईसरा) निवासी जो कि शिवपूजन शर्मा पिता स्वर्गीय भगवान शर्मा ग्राम ईसरा है जो कि भूले हुए व्यक्ति सासाराम के दलेलगंज में रहते थे जिनका लंबाई 5 फीट और सावला रंग है तथा कुर्ता पजामा पहने हुए हैं तथा 75 वर्ष की उम्र है इनके घर वाले ने सासाराम नगर थाना में आवेदन देते हुए पुलिस प्रशासन से अपील की है कि जहां भी यह व्यक्ति आप लोगों को मिल जाएं 7667 5825 32 पर हमें सूचित करें।