
देवा कुमार की विशेष स्टोरी
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। नगर परिषद प्रशासन सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लाख दावे करे। लेकिन शहर के कई इलाके इसकी पोल खोलते दिख रहे हैं। नप के वार्ड 35 स्थित छोटी लाईन मेंही आश्रम के पास कई महीनो से कूड़े का अंबार लगा हुआ हैं। इस तरफ नगर परिषद का कोई ध्यान नहीं हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले की गंदगी सड़क पर बह रही है। वहीं, कुड़े का ढेर पर किसी का भी ध्यान नहीं है। गंदगी और कुड़े की साफ सफाई करने के लिए नगर परिषद के कर्मी नही आते हैं। इससे बीमार होने का खतरा बना रहता है। चंदन कुमार, धीरज कुमार का कहना है कि इससे आम लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। इसकी कई बार शिकायत की गई। लेकिन किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई।