
सासाराम (रोहतास) ऑनलाइन माध्यम से जारी किये गये यूजीसी नेट रिजल्ट में दयाल बिगहा,अमरा तालाब की राजश्री ने 93 परसेनटाइल अंक प्राप्त कर रोहतास जिले का नाम रौशन किया है। राजश्री ने बताया कि 2020 से लगातार नेट परीक्षा की सफलता के लिए मैं प्रयासरत थी। जो 2023 में काफी अच्छे परसेनटाइल से मैंने यह परीक्षा पास की है। अब मैं असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर अपनी सेवा महाविद्यालयों में देने के लिए सूचीबद्ध हूँ। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर 26 जुलाई को घोषित किया गया था। राजश्री ने यह भी बताया कि परीक्षा की तैयारी की इन तीन वर्षों में मैं एवं मेरा परिवार काफी संघर्षरत रहा। आर्थिक तंगी से जूझते हुए भी मैं अपने लक्ष्य पर अडिग रही। इसमें मेरे पति अनिल कश्यप जो पेशे से निजी विद्यालय में शिक्षक हैं का भरपूर साथ मिला। मैं दो नन्हें बच्चों के पालन – पोषण करती हुई इस नेट की परीक्षा में सफलता प्राप्त की हूँ। इससे महिलाओं में एक मिशाल कायम होगा कि घोर परेशानियों से घिर कर भी मैं यूजीसी की नेट की परीक्षा में सफलता पायी हूँ।