
डेहरी आन सोन रोहतास. जिले के कोचस थाना क्षेत्र से दो वर्ष पूर्व भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामदगी मामले में फरार चल रहे आरोपित शराब तस्कर को उत्तर प्रदेश के शाहनादनगर थाना के चमरौआ गांव से गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया।
एसपी विनीत कुमार के अनुसार मध निषेध के दर्ज कांडों में फरार शराब तस्करों की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग विशेष टीम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि कोचस थाना क्षेत्र से गत 9 जून 2021 को अवैध शराब के विरुद्ध चले अभियान में 7983 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया था।इस कांड में एक दर्जन धंधेबाजों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया था । उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि यूपी का एक आरोपित अपने घर आया है ।वह पुलिस के भय से भागे फिर रहा था । यूपी पुलिस के सहयोग से शराब तस्कर नासिर खान को उसके गांव चमरौआ से गिरफ्तार किया गया । उन्होंने बताया कि अब तक इसमे शामिल 12 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।जबकि तीन अन्य की गिरफ्तार को छापेमारी जारी है ।