
प्रखंड क्षेत्र के मथुरी पंचायत स्थित पीएम केएसके आईएफएफडीसी केंद्र सखरा पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजस्थान के सीकर में आयोजित सीधा प्रसारण को किसानों ने देखा व सुना। किसानों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में चल रही योजनाओं पर प्रकाश डाला। बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा किसान समिति केंद्र पर खाद व बीज दोनों मिलेगा। यूरिया गोल्ड सल्फर कोटेड यूरिया की जानकारी प्रधानमंत्री ने दी। साथ ही इससे किसानों को फसलों में मिलने वाले लाभ के बारे में बताया गया। किसान सभा की अध्यक्षता औऱ संचालन आईएफएफडीसी केंद्र सखरा के संचालक अजय ओझा ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डेहरी प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी मौजूद रहे। इस दौरान किसानों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चल रहे योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ रमेश कुमार ने किसानों को नैनो यूरिया एवं डीएपी के उचित उपयोग के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि आप सभी नैनो का उपयोग जितना ज्यादा करेंगे अपना एवं धरती माता दोनों का लाभ आप किसानों को बहुत जल्दी मिलने वाला है। कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार, अरुण पांडे, सतेंद्र सिंह भोला ,अखिलेश सिंह, रवि सिंह, संजीव गुप्ता उदय कुशवाहा, संजय यादव, अशोक सोनी, राजेंद्र, किसान मनोज सिंह, रमेश सिंह, विजय प्रकाश पांडे ,अनिल सिंह, कन्हैया राम सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन भाजपा जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र सिंह भोला ने किया।