
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी के एनिकट स्थित बाबा गणिनाथ मंदिर प्रांगण में संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जयंती पूजन समारोह के आयोजन के लिए बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें अखिल भारतीय हलवाई वैश्य समाज डेहरी के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। अध्यक्षता संजय कुमार गुप्ता एवं संचालन मुख्य संरक्षक डॉ महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने किया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बाबा गणिनाथ जयंती के मौके पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन 08 अगस्त को किया जाएगा। जयंती पूजन समारोह 09 अगस्त को होगा।
बैठक में मंदिर निर्माण संबंधित कार्य को करने में सभी का सहयोग लेने की बात कही गई। निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम से एक दिन पूर्व एक बैठक का आयोजन कर कार्यक्रम के रुप रेखा पर विचार होगा। इस दौरान राजू गुप्ता, आनंद गुप्ता, शंकर प्रसाद, चंदन गुप्ता, मुन्ना सरपंच, सरवन सरपंच, संजीव कुमार, संतोष कुमार, रामबली प्रसाद, प्रदीप गुप्ता, बलराम गुप्ता, उमेश गुप्ता, अमित गुप्ता डॉ। राम इकबाल, नरेंद्र गुप्ता, नरेश गुप्ता, हेमंत गुप्ता, कपिल देव प्रसाद अन्य पदाधिकारी एवं समाज के लोग मौजूद थे।