
चेनारी (रोहतास) पूर्व पंचायत वार्ड सचिव संघ द्वारा यहां के नवपदस्थापित प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी पंकज उपाध्याय को सम्मानित कर अपनी समस्याओं के सम्वन्ध में ज्ञापन सौपा गया। संघ के अध्यक्ष विरज पांडेय, उपाध्यक्ष धन्नजय साह व सचिव सुरेश कुमार दुबे के नेतृत्व में वुधवार को प्रखण्ड कार्यालय में बीडीओ को अंगवस्त्र एवं बुके देकर उनका स्वागत किया गया साथ ही अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए उसका समाधान कराने की मांग की गई।इससे पहले संघ की एक बैठक आयोजित किया गया। जिसमे अपनी मांगों की समर्थन में आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की गई।सचिव सुरेश कुमार दुबे ने कहा कि पूर्व वार्ड सचिवो द्वारा अपने कार्यकाल में सरकार की नलजल सहित कई महत्वकांक्षी योजनाओ के क्रियान्वयन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। लेकिन सरकार द्वारा उनका पराश्रमिक भुगतान किए बिना ही दूसरों का चयन कर लिया गया। वही हमारी समस्याओं एवं मांगों पर टाल-मटौल किया जा रहा है।अध्यक्ष विरज पांडेय ने बताया कि राज्य कमिटी के आह्वान पर हम अपनी मांगों के समर्थन में आगामी आठ अगस्त को जिलावार बैठक करेंगे तथा 15 अगस्त को राज्यव्यापी आंदोलन की रणनीति की तैयारी कर रहे है। बैठक में धन्नजय कुमार,संजय तिवारी,शोभनाथ सिहं, अशोक रजक, मनोज सिहं, जितेंद्र कुमार, वीरेंद्र मिश्र, लीलावती देवी सहित अन्य पूर्व वार्डसचिव उपस्थित थे।