
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र में हुई लूटपाट के घटना के दो आरोपी को पुलिस ने देर शाम गिरफ्तार किया है। एसपी विनित कुमार के अनुसार, दरिगांव थाना क्षेत्र के बेलाढ़ी पुल के पास रितेश कुमार का मोटरसाइकिल और मोबाइल अपराधियों ने लूट लिया था। इस मामले में एक विशेष टीम ने जांच शुरू की। छापेमारी के दौरान दो संलिप्तों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अशोक यादव शिवसागर थाना क्षेत्र के पखनारी गांव का रहने वाला है। जबकि दूसरा आरोपी अमरजीत कुमार तिलौथू थाना क्षेत्र के मनहनियां का रहने वाला है। आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।