
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). डालमियानगर के राम किशोर सिंह कॉलेज में आज रविवार को माँ मनोरमा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन रामकिशोर सिंह महाविद्यालय में किया गया। प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई और बच्चें इसके आयोजन से काफी उत्साहित नज़र आये। आयोजनकर्ता कुंदन कुमार ने बताया कि लगभग 450 फॉर्म भरा गया था, जिसमे 265 छात्र उपस्थित रहें, जिसमे छात्राओं की संख्या ज्यादा रही और उत्साहित भी लगीं, करीब 162 छात्राएं और 103 छात्र उपस्थित रहे। परीक्षा में निगरानी करते हुए चंदन कुमार ने बताया कि बहुत दिनों से मैं ऐसे आयोजन की सोच रहा था, और अच्छे प्रश्नों के साथ हम सब ने पेपर तैयार किया। आयोजक डॉ ओ पी आनन्द ने बताया कि बहुत दिन से मेरे मन मे ये विचार चल रहा था की कुछ पढ़ाई के प्रति अलग किया जाए, और आज पहली बार मे इतनी उपलब्धि अच्छी रही। इस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण 23 अगस्त को माँ के चतुर्थ पुण्यतिथि पर किया जाएगा, जिसमे टॉप 20 छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं डॉ रामनाथ सिंह, अधिवक्ता सह पार्षद रवि शेखर, प्रो रणधीर सिन्हा और अधिवक्ता राजेश सिंह, डॉ सी के सिंह ने इस आयोजन के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया तथा डॉ आनंद की तारीफ करते हुए कहा कि ये एक अच्छी शरुआत इनके द्वारा की गई है जिसकी जरूरत डालमियानगर के छात्रों को थी, उनके तैयारी को जांचने का ये सही माध्यम है, जिससे आगे की परीक्षाओं के तैयारी में मदद मिलेगी। वीक्षक के तौर पर सतीश, आतिश, नीलमणि, रोहित, सुधीर, उमेश, पवन, संतोष पांडेय उपस्थित थें।