
डिजिटल टीम, डेहरी ऑन सोन. शहर के बारह पत्थर मोहल्ले में स्थित शिव मंदिर में शुक्रवार सबेरे से शिव भक्तों का तांता लगा रहा। दरअसल, सुबह में स्थानीय निवासी मुन्ना मिश्रा हर दिन सबेरे पुजा करने जाते थे। नंदी को दुध पिलाने का प्रयास किया और सारा दुध गायब हो गया। जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पास के लोगों को दी। भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी और लाइन लग गया। पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी होने पर उनकी तैनाती करनी पड़ी। विश्व हिन्दू परिषद के अर्जुन केशरी, बजरंग दल के गोपी कुमार ने बताया कि शिव मंदिर करीब 100 वर्ष पुराना है। भगवान में सबकी आस्था है। इस तरह का दृश्य पहली बार देखने को मिला। चम्मच से दूध पिलाते महिलाओं की भीड़ सबसे ज्यादा देखने को मिली।
शिव मंदिर में दूध पीते नंदी की प्रतिमा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नंदी की मूर्ति को दूध पिलाते लोग दिख रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. नंदी बाबा के दूध पीने को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो है. रोहतास जिले के जिला पुलिस मुख्यालय डेहरी के बारह पत्थर मुहल्ले की यह घटना है. यहां के शिवमंदिर में भक्त प्रतिदिन की भांति दर्शन करने पहुंचे थे. मगर जब मंदिर में स्थापित भगवान भोलेनाथ की सवारी नंदी की प्रतिमा पर दूध चढ़ाने पहुंचे तो वहां के लोगों ने बताया कि जल नंदी ने पी लिया. फिर यह खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई और लोग अपने-अपने घरों से जल व दूध लाकर नंदी को पिलाने लगे. जहां एक तरफ लोग चमत्कार मान रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे अंधविश्वास करार दे रहे हैं.