
नौहट्टा ।रोहतास प्रखंड क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी के शिर्ष पर स्थित रोहित धाम मे चेंजिंग रूम शनिवार को तैयार हो गया। रूम तैयार होने से महिलाओं को काफी सुविधा होगी। पूजा करने के लिए जब महिलाएं कुआं पर स्नान करती थी तब खुले मे उन्हे कपड़ा बदलना पडता था। जिससे काफी परेशानी हो रही थी। रोहितेश्वर धाम सेवा समिति के लोगो ने आपसी व ग्रामीणों के सहयोग से चेंजिंग रूम को तैयार किया गया। रोहितेश्वर धाम सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्णा सिंह यादव व मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि एक साथ सौ महिलाएं कपड़ा बदल सकती है।