
रोहतास जिलान्तर्गत ऑपरेशन अरूणोदय के तहत पुलिस ने चोरी के 50 मोटरसाईकलों को बरामद किया है। कानूनी प्रक्रिया पूरी कर बाईक मालिकों को बाईक सौंपी जाएगी। जिसमें डिहरी से 9, सासाराम से 27 और बिक्रमगंज से 14 बाईक बरामद किया गया है । एसपी विनित कुमार ने कहा कि न्यायालय द्वारा कानूनी प्रक्रिया पूरी कर बाईक मालिकों को बाईक सौंपी जा रही है।