
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय स्थानीय न्यू मकराइन कृष्ण जंयती का त्योहार मनाया गया। प्रोग्राम की शुरुआत में दीप प्रज्वलित किया गया और उसके बाद सेवाकेंद्र कि मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी शोभा बहन ने कहा कि कृष्ण का जन्म 12बजे रात को दिखाते हैं कृष्ण को माखन चोर कहते हैं तो लेकिन कौन सा माखन वो नहीं जानते वो है सतयुगी राजाई की बादशाही रूपी माखन हैं जो अभि स्वयं परमपिता परमात्मा हमें दे रहे हैं। हमारे हेड ऑफिस से पधारे राजयोगी अशोक भाई जी ने बताया कि परमात्मा हमें सतयुगी दुनिया में ले जानें के लिए कृष्ण जैसा बनानें के लिए परमात्मा हमें पढ़ा रहे हैं और बताया कि कृष्ण जैसा बनना है तो हमें दैवी गुणों को धारण करना पड़े। उसके बाद ब्रह्माकुमारी काजल बहन ने कृष्ण लीला का विस्तार किया और फिर राधा कृष्ण जो बने उन्होंने ने रास किया। उसके बाद जितने भाई बहनों आए सभी ने मिलकर रास किया उसके बाद कृष्ण के जन्मदिन पर केक भी कटिंग किया गया और फिर सभी में प्रसाद वितरण किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए दुखराज भाई, अभिषेक भाई, कुन्दन भाई,प्रिश भाई,सोनि बहन, मालती बहन, गायत्री, सरस्वती,पुजा, रीना पुष्पा , श्रीमती और सैकड़ों कि संख्या में उपस्थित हो भाई बहनों ने लाभ उठाया।