
नासरीगंज (रोहतास)
नगर के बड़ी बाजार स्थित जदयू कार्यालय से पोल खोल अभियान के तहत मशाल जुलूस निकाला गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष डॉ०अमरेंद्र कुमार ने किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने “नीतीश कुमार जिंदाबाद”, जाती आधारित गणना पर विरोध करना बंद करो” आदि जमकर नारे लगाए। पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सोच के तहत बिहार सरकार के द्वारा जाति आधारित गणना कराये जाने भाजपा विरोध कर रही हैं। इसी को लेकर भाजपा के खिलाफ पोल-खोल अभियान के तहत मशाल जुलूस निकाला गया है। यह जुलूस पार्टी कार्यालय से निकलकर मेन रोड, तालाब, मंगलबाजार व थानामोड तक गया। उन्होने कहा कि भाजपा की सरकार आज समाज में अलगाव की राजनीतिक कर रही है। धर्म एवं जाति के नाम पर समाज को बांटना चाह रही है, जिसे हम सभी जदयू परिवार बिखरने नहीं देंगे। हम सभी समाज को एकजुट करते हुए समरसता की बात करते हैं, लेकिन केंद्र में बैठे भाजपा के सत्ताधारी कभी धर्म के नाम पर तो कभी जाति के नाम पर एक दूसरे के बीच भ्रामक फैलाकर अपने सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व नोखा विधानसभा प्रत्याशी नागेंद्र चंद्रवंशी, नईमुद्दीन इदरीशी, मीनू सिंह, भाई रिजवान फिरदौस, बबन कुमार सिंह, नितेश कुमार लड्डू, रहमत हुसैन, रामजी चौधरी, बीडीसी सुनील कुमार, उपेंद्र चंद्रवंशी, रिंटू तिवारी, विनोद चौधरी, बब्लू गुप्ता, सीताराम भगत, हरेंद्र सिंह, राकेश कुमार मुन्ना, सुखदेव चंद्रवंशी, महेश चंद्रवंशी, मुन्ना खान, पंकज कुमार, अभय सिंह, प्रिंस कुमार व अमन कुमार समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे।