
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). डेहरी निवासी रालोजद नेता तुषार चंद्रवंशी को डेहरी आईटीआई इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट कमिटी का सदस्य मनोनीत किया है। श्रम संसाधन विभाग ने इस संबंध में एक पत्र जारी किया है। इसपर रालोजद के नेताओं ने बधाई दी है। समाजसेवी गुड्डू चंद्रवंशी, कपिल कुमार, संजय कुमार तिवारी, रिंकू सोनी, बनारसी कुशवाहा शामिल हैं। कहा कि आईटीआई प्रगति करे इसके लिए तुषार सार्थक प्रयास करेंगे। डेहरी स्थित आईटीआई की स्थापना साल 1872 में अंग्रेजी शासनकाल में हुई थी। लगभग 75 साल तक यूरोपिय छात्र यहां पढ़ने को आते थे। 1871 में ब्रिटिश सरकार ने सोन नहर प्रणाली के निर्माण के समय इसकी स्थापना का निर्णय लिया था। उस दौर में 12 यूरोपिय औऱ सात भारतीय यहां पढ़ाई करते थे।