
भारतीय जनता युवा मोर्चा रोहतास के द्वारा रक्तदान महादान का कार्यक्रम युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी की अध्यक्षता में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के शुभ अवसर पर सदर हॉस्पिटल सासाराम के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ बिहार विधान परिषद सदस्य माननीय निवेदिता सिंह ,सिविल सर्जन के एन तिवारी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील कुमार जी ने फिता काट कर किया गया रक्तदान के शुभ अवसर पर माननीय विधान पार्षद ने कहा कि युवा मोर्चा रोहतास के द्वारा दिया गया यह रक्तदान देश की जरूरतमंदों को काम आएगा और यही प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस की शुभकामनाएं हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि युवा मोर्चा रोहतास जिस तरह से यह कार्यक्रम कर रहा है समाज के लिए एक आईना का काम करेगा इसके लिए हम सभी युवाओं को बधाई देते हैं अंत में युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने कहा कि युवा मोर्चा रोहतास सेवा पखवाड़ा के तहत 17 सितंबर से शुरू कार्यक्रम 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती तक निरंतर चलेगा इसमें स्वच्छता कार्यक्रम शहीदों का सम्मान गरीबों को फल वितरण एवं अनेक प्रकार के कार्यक्रम लगातार चलते रहेंगे. आज लगभग 100 लोगों ने रक्तदान किया.
कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री विजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष विवेक सिंह पंकज सिंह सत्येंद्र सिंह भाजयुमो प्रदेश कार्यासमिति सदस्य प्रणव पांडे, पूजा समिति के अध्यक्ष शिवनाथ चौधरी, उमाशंकर शौन्डिक, कार्यक्रम प्रभारी एवं युवा मोर्चा उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह,सह प्रभारी एवं युवा मोर्चा महामंत्री सुधीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह , अविनाश सिंह,जिला मंत्री पंकज तिवारी, रजनीश वर्मा, मीडिया प्रभारी राजेश कुमार, संजय कुमार उज्जवल कुमार ,विकास कुमार, प्रकाश चंद्रा , रौशन सिंह, पप्पू गुप्ता ,प्रवीन रावत ,संदीप सिंह, दिव्य प्रकाश तिवारी ,संतोष आर्या, अंशु यादव, अंशु कुमार, शिवशंकर कुमार राहुल चौबे, अमरजीत कुमार ,गोलू कुमार के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।