
डेहरी ऑन सोन रोहतास
जिले के पुलिस कप्तान विनीत कुमार ने फेसबुक लाइव के माध्यम से सोमवार को जिले के निवासियों की समस्याओं की जानकारी ली और निष्पादन का भरोसा दिया।भूमि विवाद, आयुस्यमान कार्ड,गांव में पुलिस गस्त बढ़ाने,मादक पदार्थों की बिक्री की शिकायत की । फेसबुक लाइव में 50 से अधिक लोगों ने भाग लिया। जबकि 200 से अधिक लोगों ने उसे लाइक किया। सासाराम निवासी रोहित कुमार ने दलेल गंज में पुलिस गस्त करने की मांग की गई। वही,मोनू पासवान ने जिले में बढ़ रहे बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की।जबकि शिवसागर के आशीष चतुर्वेदी ने गांव तक पुलिस गस्त की व्यवस्था करने की मांग की। वही अमित नंदन ने रोहतास थाना के रसूलपुर इलाके में पुलिस गस्त बढ़ाने की मांग की। जबकि सासाराम के सुदामा सेठ ने सासाराम के सभी चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती की मांग की। जबकि रोहित यादव ने अगरेर थाना क्षेत्र लालगंज रोड पर आए दिन सामाजिक तत्वों द्वारा छीना झपट की बढ़ाने की घटना की शिकायत की। वही विक्की शर्मा ने डेहरी नगर थाना क्षेत्र के धर्मराज भवन के पास से बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की । डेहरी के अंशु कुमार सिंह ने चूना भट्ठा के पास नशे के कारोबार में वृद्धि की जांच कर कार्रवाई की मांग की। जबकि गोल्डन पासवान ने बिक्रमगंज पुलिस द्वारा एससी एसटी एक्ट के केस को असत्य करने की शिकायत की।
नीरज मिश्रा ने कैमूर जिले के सीमावर्ती परसथुआ में नशे के कारोबार पर लगाने की मांग की। नीरज कुमार ने डेहरी के एनिकट रोड में तेज गति से चलाए जा रहे वाहनों पर रोक लगाने की मांग की। पंकज कुमार ने रोहतास पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान की सराहना की। एसपी विनीत कुमार ने सभी की समस्याओं को सुना और निदान का भरोसा दिलाया। कहा कि जनता किसी भी कार्य दिवस को उनके कार्यालय में आकर पुलिस से संबंधित समस्यायों से अवगत करा सकते है।