
दिल्ली से बनारस जा रहे राजधानी एक्सप्रेस (20506) में गुरुवार को जब हमसफर का कोच लगा तो यात्रियों का आश्चर्य का ठिकाना न रहा। इसी ट्रेन में यात्रा कर रहे अभिषेक गुप्ता ने बताया कि जब मैंने टीटी से इस संबंध में बात किया तो उनके द्वारा बताया गया कि पिछले कई महिनों से उत्तर पूर्व रेलवे में यह हो रहा है। किंतु इस पर विभाग का कोई एक्शन नहीं हो रहा है। अभिषेक ने ट्वीट के जरिए शिकायत की साथ ही टीटी के पास भी लिखिल शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता का कहना है कि ऑनलाइन शिकायत पर किसी भी तरह का एक्शन लिया गया है. कहा कि राजधानी और हमसफर एक्सप्रेस के किराए में काफी अंतर है. रेलवे को इसका किराए का भुगतान वापस भी करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ट्रेन की बोगी में सफाई व्यवस्था भी काफी बदतर थी.