
तिलौथू संवाददाता।
नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र में बिहार — उत्तर प्रदेश के समीपवर्ती कैमूर में इलाके में नक्सलियों की सुगबुगाहट को लेकर जिला पुलिस की टीम ने अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर नौहट्टा थाना अंतर्गत यदुनाथपुर ओपी क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों तथा आस पास के जंगलों व पहाड़ी इलाकों में अभियान चलाया गया। एसएसबी जवान व रोहतास पुलिस के पदाधिकारियों व कर्मियों द्वारा एरिया डॉमिनेशन व नशा मुक्ति अभियान भी चलाया गया।
साथ ही स्थानीय ग्रामीणों से जनसंवाद व उनकी समस्या से रु-ब-रू हुए। एसपी विनीत कुमार ने बताया कि रोहतास पुलिस व एसएसबी द्वारा लगातार इन इलाकों में सघन छापेमारी की जा रही है, ताकि नक्सली क्षेत्र में पांव न पसार सकें। क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर हो सके। इसका हर संभव प्रयास जारी है। बताते चलें कि वर्षो पूर्व से नक्सलियों के लिए कैमूर का इलाका सेफ जोन माना जाता था। बिहार के समीपवर्ती राज्यों में घटना को अंजाम दे कैमूर पहाड़ी के घने जंगलों में छिप जाते थे। जिस कारण गृह विभाग ने इस इलाके को रेड जोन घोषित की थी।