
कठिन परिश्रम ,लगन और सम्मान हो तो सफलता मिलती है ।जब भी हम किसी चीज के बारे में सोचते हैं तो हमारी इनसाइड खोज की प्रवृत्ति जागृत होती है और यही खोज की प्रवृत्ति आविष्कार में मदद करती है ।जो समाज और राष्ट्र के लिए उपयोगी साबित होती है ।स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य धनंजय शर्मा ने मुंगेर जिले के पुरानी गंज में आयोजित प्रातिय विज्ञान मेला में परचम लहराकर लौटे छात्र-छात्राओं को वंदना सभा में सम्मानित करते हुए कही । कहा कि सतारात्मक सोच निश्चित लक्ष्य, स्थिर परिश्रम ,समय प्रबंधन कठिन परिश्रम एवं स्मार्ट तरीके से कार्य करने पर सफलता जैसे परिणाम मिलते हैं । अच्छी बातें ग्रहण करना और समाज तक पहुंचना हमारा दायित्व है । प्रधानाचार्य ने बताया कि मुंगेर जिले के पुरानीगंज में आयोजित प्रांतीय विज्ञान मेला में हर्षित कुमार को अंग्रेजी पत्र वाचन में प्रथम स्तान, रिया कुमारी एवं अंकित कुमार को संगणक प्रदर्शन एवं गणित प्रदर्शन में द्वितीय , जबकि नाईसी कुमारी को गणित प्रदर्शन में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है । जिन्हें वंदना सभा में सम्मानित किया गया । उन्होंने बताया कि अब मुजफ्फरपुर में आगामी 23 सितंबर को होने वाले क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने जाएंगे।