
रोहतास थाना क्षेत्र के गांवो में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण निर्माणाधीन रोहतास अधौरा पथ पूरी तरह से खराब हो चुकी है। सड़क की चौड़ीकरण निर्माता के द्वारा किया जा रहा है जिसके कारण यह स्थिति उत्पन्न मिट्टी भराई का काम हुआ है वही बारिश के कारण घाटी के सारे मिट्टी कीचड में तब्दील हो गया है। जिसके कारण सड़क पर चलने वाले गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो रही है। विगत एक सप्ताह में आधा दर्जन से अधिक वाहन व बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। दुर्घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। मामले की जानकारी पुलिस को भी नहीं है ।दुर्घटना की भनक पुलिस को नही लग पाती है इससे पहले वाहन मालिक दुर्घटना ग्रस्त वाहन को उठा लेते है।रुक रुक कर कैमुर पहाड़ी क्षेत्र में हो रही बारिस के कारण नई मिट्टी भराई के कारण सड़क पर चलने वाले वाहन को कीचड़ खींच ले रहा है जिससे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहा है। बताया जाता है कि घाटी में चढ़ने के दौरान गाड़ी पीछे की ओर भी लुढ़क जाता है अनुभवी ड्राइवर के कारण गाड़ी को सुरक्षित बचा लिया जाता है या दुर्घटनाग्रस्त होने पर पुलिस को भनक लगने से पूर्व गाड़ी को सड़क पर ले आई जाती है।घाटी मे कहीं कहीं उक्त सड़क पर सवारी को उतारकर चढाया जाता है। कीचडयुक्त सडक पर धीमा गति में गाड़ी चलाई जाती हैं। रोहतास अधौरा सड़क पर कभी भी भीषण दुर्घटना हो सकती है। नौहट्टा प्रखंड जदयू के प्रखंड अध्यक्ष दीपक चौबे ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मामले से अवगत कराते हुए त्राहिमाम संदेश भेजकर सड़क निर्माण कार्य मे तेजी लाने के लिए मांग किया है।