
भैंसाहा पंचायत के पंचायत भवन बस्तीपुर में राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर कार्यान्वय हेतू जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसकीअध्यक्षता डेहरी के SDM अनिल कुमार सिन्हा ने किया।कार्यक्रम में भूमि सुधार उप समाहर्ता डेहरी, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डेहरी, B.D.O, C.O कार्यक्रम पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, आपूर्ती पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी, श्रम पदाधिकारी,नलकूप PHED,बिजली विभाग, सारथीक पदाधिकारी,कल्याण पदाधिकारी C.D.P.O सहित प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।मुखिया मंजू देवी ने अतिथियों को पौधा एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।सभी पदाधिकारीयों ने अपने-अपने विभाग के कार्यों की विस्कृत जानकारी दी। कई समस्या भी जनता द्वारा उठाए गए।जिसमें प्रमुख रुप राशन कार्ड, इंदिरा आवास,भूमि विवाद तथा बाड़ा नाला बनाने की मांग उठाई गई। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि बिंदा चंद्रवंशी, श्रवण कुमार,यशोदा देवी, शर्मिला देवी, बलजीत सिंह, धनंजय सिंह, पंकज कुमार, गुड्डू कुमार, रविंद्र कुमार, योगेंद्र चौधरी, मुकेश कुमार, आर.के.पोडोर, राजेश कुमार यादव सहित सैकडों की तदात में ग्रामिण जनता ने कार्यक्रम में उपस्थित रहे।