
नौहट्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भदारा गांव में गुरुवार को शाम के समय दो पक्षों में मारपीट में रीता देवी व चन्द्रेश्वर पासवान घायल हो गए। मामले को लेकर दोनो पक्षों ने एफआईआर के लिए आवेदन किया है। जबकि दोनो लोगो का ईलाज पीएचसी में पुलिस के निर्देश पर किया गया। थानाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने बताया कि चंदेश्वर पासवान की बेटी पतोहु के साथ शंभू यादव का लड़का द्वारा छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।