बिक्रमगंज में नटवार के खैरा भूधर गांव में निजी स्तर पर समृद्धि रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेला में देशभर से कई अलग-अलग कंपनियों भाग ली तथा मेले में आए युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है।
तकनीकी तथा गैर तकनीकी वर्ग के कुशल तथा अकुशल युवाओं को भी यहां मौके दिए जा रहे हैं। कक्षा आठवां पास से लेकर स्नातक तक के बेरोजगार युवा इस समृद्धि रोजगार मेला का लाभ उठा रहे हैं।
इस कार्यक्रम की आयोजन स्थानीय निवासी किरण प्रभाकर ने बताई की ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को बेहतर विकल्प देने के प्रयास किया जा रहा हैं। वहीं कई कंपनियां ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की तलाश कर रहे हैं एवं युवाओं को उनके कौशल के अनुरूप रोजगार दिया जा रहा है।
साथ ही काउंसलिंग भी की जा रही है एवं करियर गाइडलाइन दिया जा रहा है। ताकि युवाओं को एक अच्छा समाधान मिल सके। रोजगार के अलावे स्वरोजगार के भी तकनीक बताई जा रही है। बता दे कि यह रोजगार मिला दो दिवसीय है। पहली बार ग्रामीण स्तर पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।