
जश्ने ईद मिलाद उन नबी के मौके पर ईदगाह मोहल्ला मैं हैदरी लश्कर कमेटी के तरफ से जलसा का प्रोग्राम किया गया। जिसमें शामिल मुफ्ती मोहम्मद सादीक रजा साहब सासाराम, एमडी जहीरूद्दीन बेग पटना कारी जलालुद्दीन साहब, हाफिज अलाउद्दीन साहब, हाफिज सरवर साहब, हाफिज सत्तार साहब, शामिल हुए। प्रोग्राम कराने मे हैदरी लश्कर कमेटी के इसलाम अंसरी हासीम रजा अमजद हुसैन नफीस अहमद समर चिराग सबीर सदाम ओर भी नौजवान ने भरपूर सहयोग कर इस प्रोगाम को सफल बनाया।