
संवाददाता, तिलौैथू। रथ यात्रा का तिलौथू में भव्य स्वागत हुआ । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दक्षिण बिहार के नेतृत्व में दशरथ मांझी शौर्य जागरण यात्रा जो अनंत चतुर्दशी को कैमूर स्थित माता मुंडेश्वरी मंदिर से निकली है। यह कैमूर सासाराम होते हुए रोहतास जिले के विभिन्न प्रखंडों से होते हुए आज तिलौथू पहुंचा। जहां सैकड़ों की संख्या में बजरंगी दल पुष्प वर्षा कर स्वागत किए एवं महिलाओं के द्वारा रथ पर बनी झांकी की आरती उतारा गया। ये रथ यात्रा धर्म जागरण के लिए निकली गई है। जिसमें सैकड़ों साधु संत विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के अधिकारी कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं। इस रथ यात्रा का समापन आगामी 8 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में होगा। इस यात्रा में रोहतास एवं नौहट्टा से भी बजरंग दल के कार्यकर्ता लोग भी भाग ले रहे हैं। तिलौथू में रथ यात्रा का स्वागत सरैया के उप मुखिया एवं बजरंग दल के पूर्व संयोजक अमित गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। जिसमें समाजसेवी हंसराज कुमार संजय शास्त्री विश्व हिंदू परिषद मंत्री रंजीत कुमार विजय कुमार बीजेपी नेता शशि भूषण प्रसाद, राकेश सिन्हा सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य धनंजय शर्मा, खंड संचालक जंगलेश प्रसाद चौरसिया लालबिहारी बीरबल सिंह, भोला सोनी, ओम जी, उमेश विश्वकर्मा, चंदनपुरा निवासी अभिषेक कुमार, विवेक रंजन, प्रदीप गुप्ता, राकेश कुमार ,मुकेश विश्वकर्मा, कृपा शंकर मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में श्री राम भक्त महिला एवं पुरुष लोग उपस्थित रहे। यात्रा पुन: सरैया से डेहरी के लिए प्रस्थान करेगी।