
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जयंती पर कैमूर जिला के डाक निरीक्षण पदाधिकारी राकेश सिंह भास्कर के नेतृत्व में जिले के सभी शाखा डाकघर के पोस्टमास्टरो को एक एक वृक्ष लगाने का निर्देश दिया गया ,इसीक्रम में भभुआ शाखा डाकघर ,पहड़िया के शाखा के पोस्टमास्टर दिलीप कुमार पटेल,शाखा डाकघर जमालपुर पतेरी के शाखा पोस्टमास्टर गोपाल प्रसाद तथा अन्य डाककर्मी द्वारा विभिन्न स्थलों पर वृक्षारोपण किया गया।साथ ही शपथ लिया गया कि हम गंदगी ना फैलाएंगे ना ही फैलाने देंगे ,अपने घर,मुहल्ला,गाँव कार्यलय में साफ सफाई रखेंगे दूसरे को सफाई करने को जागरूक करेंगे ,सप्ताह में दो घण्टे सफाई कार्य करेंगे साथ ही वर्ष में 100 घण्टे सफाई में योगदान करेंगे।