सोन बराज इंद्रपुरी से सोन नदी में छोड़ा गया 80 हजार क्यूसेक पानी। सोन तटीय इलाके में रुक- रुक के लगातार हो रही बारिश के कारण सोन नदी में जलस्तर काफी बढ़ गया है। इस संबंध में सिंचाई सृजन विभाग इंद्रपुरी के मुख्य अभियंता अश्विनी कुमार ने बताया कि इंद्रपुरी बराज से बुधवार को सोन नदी में नीचे की ओर 22 फाटकों से कुल 80597 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वही पुर्वी लिंक नहर में 3035 क्यूसेक पश्चिमी लिंक नहर में 4712 क्यूसेक तथा पश्चिमी समानांतर नहर में 414 क्यूसेक पानी की आपूर्ती की जा रही है। गुरुवार को बाण सागर से पानी की प्राप्ती नगण्य है एवं रिहंद जलाशय से 1268 क्यूसेक पानी प्राप्त हुआ है। इंद्रपुरी बराज का ऊपरी जलस्तर 355.50 पौंड फीट एवं निचला जलस्तर 339.10 पौंड फिट दर्ज किया गया है। मुख्य अभियंता ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर इंद्रपुरी बराज पर तैनात पदाधिकारी एवं कर्मियों को सतर्क कर दिया गया है। सभी लोग अपने कार्यों पर मुस्तैदी के साथ तैनात हैं।