
तिलौथू संवाददाता।
तिलौथू प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बेसिक स्कूल प्रांगण में विजयादशमी उत्सव एवं पथ संचालन हेतु तिलौथू खंड के स्वयं सेवकों का एकत्रीकरण का कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर स्वयं सेवकों ने घोष दल के साथ पथ संचालन का अभ्यास कदम ताल मिलाकर किया। संचालन का नेतृत्व राष्ट्र हित सर्वोपरि के अध्यक्ष पूर्व जिला प्रचारक वैभव कुमार ने किया तथा घोष दल का नेतृत्व अभिषेक कुमार ने किया। पथ संचालन में 86 स्वयं सेवकों ने भाग लिया। इस अवसर पर हंसराज कुमार, महेंद्र ओझा, सत्यानंद कुमार, वरुण राजपूत, राकेश सिन्हा, अभय प्रजापति, विकास गुप्ता, और देवनंदन प्रसाद आदि स्वयं सेवक उपस्थित थे।