
डेहरी आन सोन
अकोदी गोला थाना क्षेत्र के बरारी गोला राजपुर रोड स्थित एक दुकान से सुप्रीम कंपनी का नकली पाइप जप्त किया।
यह जानकारी एसडीपीओ विनीता सिन्हा के अनुसार गुप्त सूचना मिली की एक प्रतिष्ठान में एक प्रतिष्ठित पीवीसी पाइप के निर्माता के नाम नकली पाइप बेची जा रही है।पुलिस ने मौके से 16 नकली पाइप जप्त किया गया।इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।