
डेहरी आन सोन रोहतास
दुर्गा पूजा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। पुलिस के वरीय अधिकारियों द्वारा संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है। सोमवार को डेहरी थानाध्यक्ष राजीव रंजन डेहरी टीओपी 2 थानाध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में संयुक्त रूप से दुर्गा पूजा सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया तथा शांति पूर्ण रूप से पर्व को मनाने की अपील की गई। फ्लैग मार्च पुलिस केंद्र से तारबंगला चौक, डेहरी थाना चौक, बारह पत्थर चौक, मस्जिद रोड, अम्बेडकर रोड, चुना भट्टा मोड़, स्टेशन रोड, पाली रोड, डेहरी बाजार समेत पूरे थाना क्षेत्र के हर गली मोहल्लों का भ्रमण करते हुए थाना पहुंचे। फ्लैग मार्च में सशस्त्र जवान सड़क पर कतारबद्ध होकर चल रहे थे। दुर्गापूजा को लेकर इलाके के असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी निगाह है। इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। वहीं संवेदनशील स्थल वाले पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पूजा स्थलों के आसपास वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। मौके पुलिस अधिकरी दिवाकर कुमार सहित में पुलिस बल फ्लैग मार्च में शामिल थे ।