
सासाराम (रोहतास) शहर के बौलिया मोड़ निवासी पैथोलॉजी संचालक धिरेंद्र कुमार सिंह की मौत डेंगू से बनारस में इलाज के दौरान हो गई थी। आज दिनांक 17 अक्टूबर को श्राद्धकर्म सम्पन्न हुआ। एमलता अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया की धिरेंद्र कुमार जी पिछले 30 वर्षों से शहर के काली स्थान में राज पैथोलॉजी सेंटर का चेयरमैन एवं रौजा रोड स्थित फोर्ड डायगनोस्टिक मे डायरेक्टर के रूप मे संचालन कर रहे थे। इस समारोह मे जिले के सभी पैथोलॉजी संचालकों और ऐमलता के जॉइंट सेकेटरी दीपक पर्वत सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे। और सभी ने परिवार को हिम्मत रखने और निरंतर मदद का आश्वासन दिया। सभी ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस कार्यक्रम मे बबलू कुमार, अमरेश कुमार, उमेश सिंह, उमेश कुमार, योगेंद्र कुमार, मुन्ना जी, डॉ आलोक तिवारी, विकाश पांडेय, विकाश सिंह, नवीन सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।