
पुलिस अधीक्षक रोहतास के द्वारा सभी थानों /ओ० पी० को आम जनों के लिए की सुविधा के लिए पूर्व से निर्गत बीएसएनल नंबर के साथ-साथ एक नया एयरटेल का नंबर जारी किया गया है । रोहतास जिलावासियों को सूचित किया था कि कोई भी समस्या सुझाव से संबंधित जानकारी या अन्य किसी प्रकार की जानकारी संबंधित थाना आप अपने के दिए गए मोबाइल नंबर पर दे सकते हैं। पुलिस अधीक्षक, रोहतास द्वारा आम जनों से बेहतर समन्वय स्थापित करने एवं आम जनों की समस्याओं के त्वरित निदान हेतु यह प्रयास किया गया है।