
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। आर एस के पब्लिक स्कूल बस्तीपुर में वर्तमान सत्र के अर्धवार्षिक परीक्षा के बाद विद्यालय, विद्यार्थी, तथा अभिभावकों के मध्य बेहतर तालमेल बनाने हेतु अभिभावक शिक्षक बैठक PTM का आयोजन किया गया जिसमें 1200 से अधिक अभिभावको ने भाग लिया और अपने बच्चे बच्चियों के परीक्षा परिणाम, विषयवार प्रगति तथा शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में वर्ग शिक्षक से विस्तृत चर्चा की। निदेशक आनंद सिंह ने बताया कि अभिभावक शिक्षक बैठक का मुख्य उद्देश्य निरंतर रूप से प्रत्येक विद्यार्थी के शैक्षणिक, सह शैक्षणिक तथा अनुशासन संबंधी गतिविधि के बारे में विद्यालय तथा अभिभावकों के मध्य बेहतर सामंजस्य बनाकर रखना तथा वार्षिक परीक्षा के लिए उनकी बेहतर तैयारी कराना।
अभिभावकों ने बताया कि आरएसके अपने बच्चों के लिए तरह-तरह की सुविधा मुहैया करा रहा है जिससे उनके विकास की गति में तेजी लायी जा सके । उन्होंने कहा कि आर समेस के में PTM इतने व्यवस्थित तरीके से कराया जाता है की पढ़ाई का लेखा-जोखा एक फाइल के माध्यम से प्रदर्शित किया जाता है जिससे विद्यालय के साथ अभिभावक भी कभी भी अपने बच्चों का मूल्यांकन कर सकें। आर एस के पब्लिक स्कूल की परीक्षा परिणाम तथा मूल्यांकन विधि की सराहना करते हुए सभी अभिभावकों ने अपने बच्चे के परिणाम को लेकर संतोष जाहिर किया और अनुशासन युक्त मूल्यपरक शिक्षा के क्षेत्र में आर एस को अतुलनीय बताया।