
पुलिस ने लगातार दबिश देने के बाद सात अपराधियों को गिरफ्तार किया. घटना में इस्तेमाल हुई कार को भी किया गया बरामद.
डिजिटल टीम, बिक्रमगंज (रोहतास)। रोहतास जिले के नटवार थाना क्षेत्र के सेमरा ओपी अंतर्गत निरंजनपुर – करंहसी नहर सड़क मार्ग पर फ्लिपकार्ट के डिलेवरी बॉय से लूट की घटना का खुलासा पुलिस ने किया है। घटना 5 अक्टूबर की बताई जा रही है। पुलिस ने लूटे हुई सामान के साथ ही घटना में संलिप्त सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बिक्रमगंज के एसडीपीओ शशिभूषण सिंह ने बयाता कि इस मामले में एक टीम का गठन किया गया था। अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा। लगातार मिली सूचना के आधार पर जिले के संझौली थाना क्षेत्र के कैथी के रहने वाले अंकित कुमार को छापेमारी के क्रम में उसके घर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी ने इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। अंकित के स्वीकारोक्ति के आधार पर कैथी गांव के अन्य अपराधकर्मी सन्नी कुमार, सूरज कुमार, लवकुश कुमार, अर्जुन कुमार, जय कुमार, दीपक कुमार उर्फ साधु को गिरफ्तार कर लिया। इस दौराान मोबाइल, डिलेवरी बॉय सुशील सिंह की लूटी गई मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया। इसके अलावा लूटे गए माल का ज्यादातर सामान और घटना में इस्तेमाल कार बरामद किया है। वरीय अधिकारी के अनुसार, इस टीम में दिनारा थानाध्यक्ष रौशन कुमार, नटवार थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी, संझौली थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, तकनीकी शाखा डेहरी के पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार, अवर निरीक्षक कुमारी नेहा सिन्हा, पी एसआई जितेंद्र कुमार, पीटीसी कमलेश यादव, महिला सिपाही आरती कुमारी, सिपाही राकेश कुमार और होमगार्ड जवान संतोष कुमार शामिल थे।